खुश हो जाइए, आप-हम, सभी अमीर हैं. बशर्ते अगर आप रोज़ खरीद सकते हैं ये सब... यानि अगर आप रोज़ 32 रुपये रोज़ खर्च करने की हैसियत रखते हैं तो आप अमीर हैं... आपको कोई सबसिडी नहीं मिलेगी... 32 रुपये में आप क्या क्या खरीद सकते हैं खाने के लिए उसकी ये लिस्ट रही....
0.44 रुपये का फल
0.70 रुपये की चीनी
5.00 रुपये का गेहूं
5.00 रुपये का चावल
1.00 की दाल
2.30 रुपये का दूध 85 ग्राम
1.80 रुपये की सब्जी
योजना आयोग अध्यक्ष (मौनमोहन) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है की गाँव मे प्रतिदिन 26 रुपया और शहर मे 32 रुपया खर्च कर सकने वाला व्यक्ति गरीब नहीं है... चार लोगों के परिवार को महीने मे 3860 रुपये पर्याप्त होते हैं ... अब आप हिसाब लगाये आप कितने अमीर?
भारत सिंह की तरफ से प्रेषित मेल पर आधारितइस देश में सारे वोग अमीर है, मगर गरीब देश के नेता गरीब है। देश की सबसे गरीब नेता सर्वमान्य
सोनिया गांधी , मनमोहन सिंह पी. चिंदबरम से लेकर तमाम लोग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें